Dhanbad- CAPF के रुकने वाले स्थान की बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करने के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्देश

KK Sagar
2 Min Read

Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने लोकसभा चुनाव के दौरान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की कंपनियां जिन स्थानों पर रुकेगी, उसकी क्रमवार समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि DHANBAD जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में सीएपीएफ की कंपनियां जिले में उपस्थित रहेंगी। जिस स्थान पर फोर्स रुकेगी, वहां सभी बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए।

मंगलवार को संबंधित विभाग के पदाधिकारी अपनी दायित्व को निभाते हुए पूरी टीम के साथ स्थलों का सर्वे करे। जो कमी है उसे दुरुस्त करने के लिए तत्काल कदम उठाये। 15 अप्रैल तक पानी की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में शौचालय व स्नानागार, पानी का स्टोरेज, भोजन बनाने की व्यवस्था, पानी का पाइप, विद्युत आपूर्ति सहित सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें।

Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी
Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी

बैठक मे Dhanbad उपायुक्त ने जेवीबीएनएल के अभियंता को झरिया के मतदान केंद्र में बिजली पहुंचाने के अलावा जिन विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों या पंचायत भवन में बिजली कनेक्शन नहीं है, वहां शीघ्र बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को सभी विद्यालयों में शौचालय को फंक्शनल और एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

बैठक में Dhanbad उपायुक्त माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, डीएसडब्ल्यूओ अनिता कुजूर के अलावा पीएचईडी 1, 2 व मैकेनिकल, भवन प्रमंडल, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।

ये भी पढ़े…

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *