HomeJharkhand Newsजिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, मतगणना के तैयारियों...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, मतगणना के तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर : जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में मतगणना के तैयारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। कॉलेज परिसर में प्रत्याशियों व उनके कार्यकर्ता के बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, काउंटिंग एजेंट का पहचान पत्र, परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, चलंत शौचालय समेत मतगणना केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे, मतगणना की वीडियोग्राफी, इंटरनेट, माइकिंग सिस्टम, कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर आदि को लेकर चर्चा की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। टेबलवार मतगणना कार्मिक की प्रतिनियुक्ति के अलावा मतों की गिनती के दौरान किसी कार्मिक की तबीयत खराब होने या अन्य कारणों की दशा में कोई बाधा न आए। इसके लिए विधानसभावार मतगणना पार्टी रिजर्व में रहेंगे। सभी एआरओ व प्रभारी पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि काउंटिंग से संबंधित तैयारियों को ससमय सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने से संबंधित कार्य का भलीभांति अध्ययन कर तैयारी पूर्ण करें। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। उसके बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती शुरू होगी।

Most Popular