Homeराज्यJamshedpur Newsजिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की कार्मिक व प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा, दिए...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की कार्मिक व प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संपादन को लेकर कार्मिक कोषांग व प्रशिक्षण कोषांग के वरीय तथा नोडल पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में कार्मिक व प्रशिक्षण कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी, मेडिकल ग्राउंड पर कार्यमुक्त करने के लिए प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वह्न व कार्य सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया गया। सभी कोषांगों के कर्मी को अपने-अपने कोषांग में 18 मार्च की संध्या 5 बजे तक अनिवार्य रूप से योगदान देने के लिए निर्देशित किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान कर्मी का प्रशिक्षण का कार्य ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार करा लें व तिथिवार सभी को चुनाव से संबंधित पूर्ण प्रशिक्षण करवाएं। मौक पर उन्होंने कार्मिक कोषांग व प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कोषांग से संबंधित हैंड बुक को पूरी तरह पढ़ लें, इससे चुनाव कार्यो को संपादित करने में काफी सहूलियत होगी।

Most Popular