​खरसावां में 20 अगस्त से शुरू होगा जिला फुटबॉल सुपर लीग ‘अर्जुना कप’

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/खरसावां: सरायकेला-खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल सुपर लीग ‘अर्जुना कप’ 20 अगस्त से 30 अगस्त तक खेला जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों में से अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली 6 टीमें हिस्सा लेंगी।

​खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में यह टूर्नामेंट प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 20 अगस्त को रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर खरसावां और अर्जुना अकादमी के एफसी खरसावां के बीच खेला जाएगा।

​टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

  • 21 अगस्त: सरना तारूब कांड्रा बनाम तुड़ीयान एफसी खरसावां
  • 22 अगस्त: रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर बनाम माहिर एफसी सिनी
  • 25 अगस्त: तुड़ीयान एफसी बनाम एसएमसी प्रधानगोड़ा
  • 26 अगस्त: माहिर एफसी सिनी बनाम अर्जुना अकादमी के एफसी
  • 27 अगस्त: एसएमसी प्रधानगोड़ा बनाम सरना तारूब कांड्रा

​टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 अगस्त को होगा, जिसमें ग्रुप ए और ग्रुप बी की विजेता टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच से ही साल 2025 के जिला लीग चैंपियन का फैसला होगा।

​प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए आज अर्जुना स्टेडियम में रेफरी की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सचिव मो. दिलदार ने की। बैठक में पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी, संतोष महतो, रघुनाथ महतो, अनुराग सोय, विशाल गोप, सुखदेव गौड़, धनंजय कालिंदी, संजय सरदार सहित कई रेफरी मौजूद थे।

Share This Article