HomeधनबादDhanbadऑब्जर्वेशन होम और स्पेशलाइज्ड एडॉप्शन सेंटर में जिला निरीक्षण समिति ने की...

ऑब्जर्वेशन होम और स्पेशलाइज्ड एडॉप्शन सेंटर में जिला निरीक्षण समिति ने की जांच

स्टेशन में बरामद घायल बच्चा अब है स्वस्थ, शीघ्र घोषित होगा लीगल फ्री

बच्चों को दिए गए ढेर सारे खिलौने

मिरर मीडिया धनबाद :  जिला निरीक्षण समिति ने मंगलवार भूदा स्थित संप्रेक्षण गृह, स्पेशल होम व कोला कुसमा स्थित विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र का निरीक्षण किया। तीनों केंद्रों में सभी विभागों की जांच की। ऑब्जर्वेशन होम के बच्चों से बातचीत की। ऑब्जर्वेशन होम के बच्चों की बनाई गई कलाकृतियों के लिए उन्हें ज्यूडिशियल अकादमी, रांची में हाईकोर्ट के जज व अन्य अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीसीएल बच्चों ने जौहर दिखाया है।

विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र में आवासित सभी पांच बच्चों से टीम ने मिला। उन्हें ढेर सारे खिलौने दिए गए। वहां फिलहाल चार बच्चे धनबाद सीडब्ल्यूसी के आदेश से जबकि एक बच्चा बोकारो सीडब्ल्यूसी के आदेश से आवासित हैं। टीम ने स्टेशन परिसर से घायल बच्चे से बातचीत की। वह अब स्वस्थ हो चुका है। परिवार का पता अब तक लग नहीं पाया है।

सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि नियमानुसार उक्त बच्चे को लीगल फ्री घोषित किया जाएगा। इसके बाद उसका विवरण एडॉप्शन के लिए पोर्टल पर अपलोड होगा। सभी बच्चों को ढेर सारे खिलौने दिए गए।


जिला निरीक्षण समिति व टीम में सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, जेजेबी मेंबर पूनम सिंह,चिकित्सक डा मीनाक्षी दुबे, एलपीओ विश्वंभर पोद्दार मौजूद थे। टीम ने कहा यह नियमित जांच का हिस्सा है। विस्तृत विवरण विभाग को उपलब्ध करा देने की बात कही।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular