जमशेदपुर। भारत सरकार की माणक योजन इंस्पायर अवॉर्ड्स 2021-22 के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले से 206 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इन सभी छात्रों को अपने मॉडल तैयार करने के लिए दस-दस हजार की राशि डीबीटी के माध्यम से भेज दिया गया है। पहले चरण की जिला स्तरीय प्रतियोगिता दिसंबर माह में ही होनी थी। विद्यार्थी अपने मॉडल के साथ मॉडल प्रदर्शित करने के इंतजार में है। लेकिन 7 महीने बीतने के बाद भी पहले चरण की प्रतियोगिता नहीं हो पाई है। जबकि 2022-23 के लिए विद्यार्थियों का आवेदन मांगा गया है। इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता पिछले 2 साल से कोविड महामारी और बंदी के कारण ऑनलाइन किए जा रहे थे। लेकिन पिछले शैक्षणिक सत्र 2021-22 में इसका आयोजन ऑफ़लाइन किया जाना था। लेकिन अभी तक प्रथम चरण की जिला स्तरीय प्रतियोगिता कब तक होगी इसको लेकर के विद्यार्थियों को कोई भी सूचना नहीं दी गई है। अब नए शैक्षणिक सत्र के लिए भी आवेदन करने की तिथि जारी कर दी गई है। 1 जुलाई से इंस्पायर अवार्ड आवेदन के लिए वेबसाइट खोल दिए गए हैं। विद्यार्थी 1 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कक्षा छह से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थियों को अपने आइडिया को भी ऑनलाइन भेजना होगा जिसमें से चयनित छात्रों को अपने मॉडल प्रदर्शित तैयार करने के लिए उस में आने वाले खर्चों के लिए दस-दस हजार की राशि दी जाएगी। जिसे वह जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शित कर पाएंगे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को राज्यस्तरीय और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि स्कूल बंद होने और उसके बाद परीक्षाएं शुरू होने के कारण प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा सका। उम्मीद है इस सत्र में जिला स्तरीय मॉडल दर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

