जमुई -वोटिंग से पहले तकनीकी जांच: ईवीएम-वीवीपैट के एफएलसी कार्य का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

KK Sagar
1 Min Read

जमुई: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर जमुई जिले में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल) का प्रथम स्तरीय परीक्षण (FLC) शुरू हो गया है। इस प्रक्रिया का निरीक्षण 19 जून को जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी नवीन ने सोनपे स्थित ईवीएम वेयरहाउस में किया।

एफएलसी कार्य 29 जून तक चलेगा और इसकी निगरानी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ईसीआईएल कंपनी के 18 अभियंताओं की टीम कर रही है। यह तकनीकी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि तय समयसीमा के भीतर शत-प्रतिशत कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

एफएलसी के निरीक्षण के समय उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक भी मौजूद थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....