अखिल भारतीय पिछड़ा संघ के जिलाध्यक्ष ने इंटक नेता वीरेंद्र पासवान पर लगाया छवि धुमिल करने का आरोप, लोयाबाद थाने में शिकायत दर्ज़
1 min read
मिरर मीडिया : अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष और इंटक नेता बीरेन्द्र पसवान के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है पर अब यह आरोप प्रत्यारोप थाने तक भी पहुंच गई है।
दरअसल अखिल भा• पी• वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने लोयाबाद थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है जिसमें उन्होंने लोयाबाद के रहने वाले बीरेन्द्र पसवान पर आरोप लगाया है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सप्प पर गलत स्टेटस लगाकर उनकी छवि को धूमिल किया है।

शिकायत में उन्होंने अपने निजी मामले के बारे में उल्टा सीधा लिखने का आरोप लगाया है। जिससे उनके आत्मसम्मान पर भी दाग लगा है। स्टेट्स में यह भी लिखा है, कि किसी भी व्यक्त या चरित्र एंव निजी जिवन के बारे मे गतल आरोप एंव टिपणी करना न्याय संगत नही है।
उन्होंने कहा है कि स्टेटस में लिखा है कि अगर रत्नेश कुमार योगेश्वर प्रसाद के परिवार के सदस्य है इसलिए चुप हूँ इससे साफ तौर पर पता चल रहा है की बीरेन्द्र पासवान खुलेआम धमकी दे रहे है मुझसे अशंका है की बीरेन्द्र पसवान कभी भी एक शाजिश के तहत मुझे फंसा सकते है या मेरे ऊपर हमला करवा सकते है। उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए लिखा है कि अगर किसी भी प्रकार का मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेवार बीरेन्द्र पसवान होगे।
शिकायत में रत्नेश कुमार ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर बीरेन्द्र पासवान पर क़ानूनी कार्यवाई करने की मांग की है।