
झारखण्ड: जमीन घोटाला मामले में ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की तलाश के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम पार्टी के नेताओं के संपर्क में है। वह निजी काम से दिल्ली गए हैं। वहीं, सीएम से पूछताछ के सवाल पर झामुमो ने कहा कि इसकी जानकारी पार्टी को नहीं हैं।
भट्टाचार्य ने कहा कि मीडिया अभी किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाए। सीएम ईडी के सवालों का जवाब देंगे। इसके अलावा सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि ईडी ने 20 जनवरी को सीएम से उन्हीं बातों की जानकारी प्राप्त की है, जिसको उन्होंने नामांकन के दौरान अपने हालफनामा में दिया है।
भट्टाचार्य ने आगे कहा कि सोहराई भवन से संबंधित मामले में भी ईडी ने उनसे पूछताछ की, जबकि यह मामला उनसे संबंधित नहीं है क्योंकि सोहराई भवन से संबंधित व्यवसाय मुख्यमंत्री की पत्नी देखती हैं।
वहीं ,मोहराबादी में कार्यकर्ताओं के एकत्र होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का रूटीन कार्यक्रम है इसलिए कार्यकर्ता मोराबादी मैदान पहुंचे हैं। कहा कि मुख्यमंत्री से ईडी पूछताछ करें, इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ईडी इसे प्रोपेगेंडा ना बनाएं।
गवर्नर के बयान पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उनके निर्देश किसी राजनीतिक पार्टी पर लागू नहीं होता है राज्यपाल किसी पार्टी के प्रवक्ता नहीं है सबका अपना अपना दायरा है जिस पर नहीं करना चाहिए। झामुमो ने 31 जनवरी को दिन में एक बजे सीएम से पूछताछ को लेकर सीएम आवास पर किए जाने की जानकारी दी है।