मिरर मीडिया : करोड़ों रूपये की रंगदारी और लगातार धमकी के खौफ से परेशान आखिरकार धनबाद के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर समीर कुमार ने शहर छोड़ दिया है। भारी तनाव के बीच डॉक्टर समीर को अपनी जान बचाने के लिए ये निर्णय लेना पड़ा है। बता दें कि अमन गैंग के द्वारा लगातार डॉक्टर समीर को फोन द्वारा एक करोड़ रुपया अभी और प्रतिमाह 5 लाख देने की रंगदारी मांगी जा रही थी।
बता दें कि जिले में अमन सिंह गैंगस्टर तथा प्रिंस खान लगातार व्यव्सायी वर्ग को रंगदारी की मांग को लेकर फोन और व्हाटस ऐप कॉल किये जा रहे हैं। व्यव्सायी वर्ग से लेकर डॉक्टरो को रंगदारी की कॉल की धमकी लगातार मिल रही है। जबकि पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बनी हुई है।
वहीं डॉक्टर समीर कुमार के इस निर्णय के बाद जिले के अन्य चिकित्सकों में भारी तनाव हो गया है। चिकित्सक अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं। इधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चिकित्सकों से नए नंबर से फोन आने पर रिसीव नहीं करने को कहा है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के व्हाट्सएप कॉल को भी रिसीव नहीं करने को कहा गया है।
इस बाबत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राज्य और जिला कमेटी आंदोलन की रूपरेखा तय कर रही है। 9 मई से निजी अस्पतालों में सभी सेवाएं बंद रहेंगी। इसके साथ ही चिकित्सक समुदाय धरना प्रदर्शन करेगा। मामले को लेकर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को भी सूचना दी जा रही है।