कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में आज पूरे देश में डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने भी इस हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया है।
डॉक्टरों ने आज दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जीटीबी अस्पताल की ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (RDA) ने अपनी गैर आपात सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की है।
हालांकि पुलिस ने महिला डॉक्टर की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैवानियत के बाद महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों ने रविवार को आधिकारिक बयान जारी कर सोमवार सुबह से बाह्य रोग विभाग, ऑपरेशन कक्ष और वार्ड ड्यूटी को बंद करने की घोषणा की। महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर कोलकाता से लेकर दिल्ली तक गुस्से की आग फैल चुकी है। इसी के चलते डॉक्टरों के संगठन ने सोमवार को हड़ताल करने का फैसला लिया है।
वहीं इस बीच बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी लिखकर मामले की सीबीआई जांच करवाने के साथ-साथ बंगाल के सभी मेडिकल कॉलेजों का दौरा करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की एक टीम भेजने का भी अनुरोध किया है।