डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad Constituency जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच. पी.जनार्दनन ने संयुक्त रूप से आज देर संध्या निरसा विधानसभा क्षेत्र हेतु चिन्हित डिस्पैच सेंटर डॉन बॉस्को स्कूल का निरीक्षण किया।
Dhanbad Constituency: सभी व्यवस्थाओं पर दिया गया विशेष ध्यान
निरसा विधानसभा क्षेत्र हेतु चिन्हित डॉन बॉस्को स्कूल में डिस्पैच सेंटर के अलावा सीएपीएफ के रुकने की भी व्यवस्था हेतु भी चिन्हित किया गया है। जिसे लेकर उपायुक्त एवं एसएसपी ने आवश्यक सुविधाएं (पानी, बिजली, शौचालय, चार्जिंग पॉइंट, पंखा आदि) उपलब्ध कराने हेतु निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया।
मौके पर मौजूद पदाधिकारी:
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक एच. पी.जनार्दनन, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह समेत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें –
- Lok Sabha Elections 2024: धनबाद में रफ्तार पकड़ रहीं चुनाव की तैयारियां, कहां लैंड करेगा हेलीकाप्टर, कहां रुकेंगे जवान… इन सबका डीसी ने लिया जायजा
- 143 देशों की ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स में लगातार 7वीं बार फिनलैंड शीर्ष पर, भारत को मिला 126वां स्थान
- स्वीप कोषांग के तहत न्यू टाउन हॉल में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, मतदाताओं से की गई वोट डालने की अपील
- स्वीप कोषांग के तहत पूर्वी टुंडी में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, 25 मई को शत-प्रतिशत मतदान हेतु किया गया प्रेरित
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।