धनबाद में 3 दिवसीय रोजगार मेले की शुरुआत : रोजगार देने हरियाणा, दिल्ली, रांची सहित दर्जनों कंपनियों ने लगाए स्टॉल
1 min read
मिरर मीडिया : श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए रोजगार का एक नया अवसर प्रदान करने के उदेश्य से धनबाद जिला में तीन दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में अलग अलग स्थानों से सैकड़ों की संख्या में युवक व युवतियां पहुंची और अपना बायो डाटा के साथ सभी दस्तावेजों को जमा किया।
हरियाणा, दिल्ली रांची सहित अलग अलग करीब दर्जनों कंपनियों ने स्टॉल लगाए जो मौके पर रोजगार मुहैया कराने हेतु सभी दस्तावेज का संग्रह कर रहे थे।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए नियोजनालय पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ धनबाद में 3472 वैकेंसी, 22 अगस्त को कुमारधुबी नियोजनालय सह मॉडल कॅरियर सेंटर में 3408 वैकेंसी एवं 23 अगस्त को सिंदरी नियोजनालय परिसर में आयोजित मिनी रोजगार मेले के लिए 3371 वैकेंसी की घोषणा कर दी गई है। तीनों दिन मिलाकर विभिन्न पदों के लिए कुल 10,251 वैकेंसी है। रोजगार मेला में चयनित को धनबाद, झारखंड समेत देश के विभिन्न शहरों में पोस्टिंग मिलेगी।
रोजगार मेला में सात हजार महीना से लेकर 35 हजार तक की नौकरी मिलेगी। पहली बार धनबाद में तीन दिन लगातार तीनों नियोजनालय में मिनी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
मिनी रोजगार मेला में शामिल होने के लिए झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। यदि रजिस्ट्रेशन नहीं है तो मिनी रोजगार मेला से पूर्व अपना निबंधन स्थानीय नियोजनालय अथवा रोजगार डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं।