हावड़ा नई दिल्ली मुख्य मार्ग से 300 मिटर की दूरी ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा की घटना
मिरर मीडिया : जिले में अवैध खनन का सिलसिला जारी है। लगातार अवैध खनन से जहाँ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं कई सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई लोगों की जान भी जा रही है। इसी क्रम में ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में शुक्रवार की अहले सुबह करीब 6:00 बजे तेज आवाज के साथ 200 मीटर का दायरा लेते हुए करीब 5 फीट जमीन धंस गई

जिससे वहां कोयला काटने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दर्जनो लोगों की दबने की जानकारी मिल रही है परंतु इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है वही मौके पर सीआईएसएफ की टीम पहूंची हुई है और जॉच पड़ताल की जा रही है।

बता दे कि हावड़ा नई दिल्ली मुख्य मार्ग के करीब 300 मीटर की दूरी पर कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध खनन की जाती है जिसमें हजारों की संख्या में बाहरी मजदूरों को बुलाकर कोयला काटवाया जाता है और आसपास के स्थानीय भट्टे में भेजवाया जाता है।