मिरर मीडिया : नए साल को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन द्वारा जहाँ पिकनिक स्पॉट पर पैनी नजर रखी जा रही है वहीं सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी यातायात पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है। बता दें कि नववर्ष के अवसर पर ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला अक्सर देखने को मिलता है जिसे देखते हुए जिले के श्रमिक चौक ,पूजा टॉकीज एवं विभिन्न चौक चौराहे पर ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया है। इस दौरान सैकड़ो दोपहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर जांच की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि शराब पीकर चालक ड्राइव कर रहे हैं या नहीं जिसके तहत कई वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई।
गौरतलब है कि सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा यह चेकिंग अभियाना चलाया गया जानकारी देते हुए यातायात पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यह जांच अभियान यातायात सुरक्षा के मद्देनज़र चलाई जा रही है साथ ही लोगों से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील भी की जा रही है यह अभियान पूरे माह तक चलाई जाएगी।