डीआरएम ने दिया आश्वासन—अब जल्द सुलझेंगे सड़क और रेल से जुड़े अहम मुद्दे : समस्याओं को लेकर बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सौंपा ज्ञापन

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल आज डीआरएम अखिलेश मिश्रा से मिला। मुलाकात के दौरान दक्षिणी छोर स्टेशन रोड पर गंदगी, अव्यवस्था और अतिक्रमण के मुद्दों के साथ-साथ टाटानगर की ट्रेन स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की टाइमिंग और रूट परिवर्तन पर अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए।

डीआरएम ने सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए जल्द ही इन पर कार्यवाही का आश्वासन दिया और बैंक मोड़ चैंबर की इस पहल व सुझावों की सराहना की।

बैठक में बरमासिया पुल, गया ब्रिज रोड और प्रस्तावित नए अंडरपास पर भी विस्तृत चर्चा हुई। डीआरएम ने बताया कि बरमासिया पुल 1.43 करोड़ रुपये की लागत से रिपेयर होगा और मरम्मत के दौरान 10-15 दिन आवागमन बाधित रहेगा। गया पुल पर वाटर लॉगिंग का कारण जलापूर्ति पाइप है, जबकि पुल के नीचे दोनों ओर का नाला नगर निगम के अधीन है, रेलवे के नहीं।

नए अंडरपास के विषय में जानकारी दी गई कि इसे 2022 में स्वीकृति मिली थी, लेकिन दो साल से अधिक समय बीत जाने पर इसे पुनः सत्यापन के लिए हाजीपुर भेजा गया है। इस दिशा में स्थानीय प्रशासन से वार्ता कर त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई गई।

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रमोद गोयल, महासचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप मुखर्जी, सह सचिव विकास पटवारी और अमित जैन शामिल थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....