परीक्षा से वंचित करने के मामले में अभिभावक ने जिला शिक्षा अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद पब्लिक स्कूल के द्वारा शुल्क नहीं देने के कारण परीक्षा से वंचित करने के मामले में छात्रा के अभिभावक जितेंद्र आर्यन ने जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई ।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि धनबाद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या का मोबाइल स्विच ऑफ रहने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई लेकिन स्कूल को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि छात्रा को परीक्षा में बैठाए एवं जो सब्जेक्ट छूट गए हैं उसकी परीक्षा बाद में लें, इसके अलावा स्कूल को जवाब तलब भी किया जाएगा ।
वहीँ पूरे मामले पर अभिभावक जितेंद्र आर्यन ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय से आश्वासन मिला है देखते हैं क्या होता है अगर कल परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा तो फिर उपायुक्त से मिलकर आगे की वार्ता की जाएगी।
हालांकि धनबाद स्कूल प्रबंधन से जिला शिक्षा अधीक्षक की वार्ता नहीं हो पाई क्योंकि उनका मोबाइल स्विच ऑफ था जबकि स्कूल प्रबंधन को दूरभाष की व्यवस्था को दुरुस्त करनी चाहिए ताकि आम लोगों के साथ-साथ अधिकारी की भी बात समय अनुसार हो सके।
बहरहाल पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश के अनुसार छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल पाती है या स्कूल प्रबंधन का रवैया किस प्रकार होता है साथ ही जिला प्रशासन द्वारा पूरे मामले पर किस प्रकार से संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाती है यह देखने वाली बात होगी।