ब्लॉक कार्य व निर्माण कार्य के कारण धनबाद स्टेशन से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेगी प्रभावित, पढ़े पूरी खबर….
1 min read
विजयवाड़ा मंडल में ब्लॉक कार्यों एवं लखनऊ मंडल में वाराणसी यार्ड में निर्माण के कार्यों के कारण कई ट्रेंने की गई परिवर्तित
मिरर मीडिया : अगर आप इस हफ्ते ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहें है तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। आपको बता दें कि विजयवाड़ा मंडल में ब्लॉक कार्यों एवं लखनऊ मंडल में वाराणसी यार्ड में चलने वाले पुनः निर्माण के कार्यों के कारण कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गए हैं जबकि कुछ ट्रेनें रद्द भी किये गए हैं। वहीं इन ट्रेनों को लेकर धनबाद भी प्रभावित रहेगा।
जानकारी के अनुसार विजयवाड़ा मंडल में 28.08.23 से 03.09.23 तक चल रहे ब्लॉक के कार्यों के कारण गाड़ी संख्या 13351, धनबाद-अल्लेपी एक्सप्रेस के मार्ग को दिनांक 29.08.23, 01.09.23, 02.09.23 को परिवर्तित किया गया है I ये गाड़ी दिनांक 29.08.23, 01.09.23, 02.09.23 को निडदवोलु-भिमवरम-गुडिवाडा-विजयवाड़ा होते हुए अल्लेपी को जाएगी एवं ऊपर बताई गई तिथियों में इसके ठहराव को ताडेपल्लिगूडेम, एलूरू स्टेशनों पर से हटा दिया गया है।
वहीं उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में वाराणसी यार्ड में दिनांक 01.09.23 से 15.10.23 तक चलने वाले पुनः निर्माण के कार्यों के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित, अल्प समाप्ति / अल्प उत्पत्ति एवं रद्दीकरण किया गया है जिसकी सूची निम्नवत है :-