HomeJharkhand NewsDhanbad : नामांकन को लेकर 6 मई तक इस रूट पर रहेगी...

Dhanbad : नामांकन को लेकर 6 मई तक इस रूट पर रहेगी नो एंट्री : घर से निकलने के पहले देख लें रूट चार्ट

Dhanbad लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि, 6 मई तक, मेमको मोड़ और निरंकारी चौक से कलेक्ट्रेट तक सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक नो एंट्री रहेगी।

जिन व्यक्तियों का आवासन स्थल मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के मध्य स्थित है उनका आवागमन मेमको मोड होकर नहीं बल्कि निरंकारी चौक होकर ही होगा।

Dhanbad route chart
Dhanbad route chart

वहीं नामांकन करने आये उम्मीदवार के साथ आये वाहनों में से मात्र 03 वाहन ही मेमको मोड़ से समाहरणालय गेट तक जाएंगे। शेष वाहन मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग के तरफ जाने वाले 8 लेन (सर्विस लेन) में पार्किंग करेंगे।

किसान चौक से मेमको मोड़ के तरफ आने वाले वाहन को निरंकारी चौक से कुर्मीडीह चौक होते हुए मेमको मोड़ आ सकेंगे।

उम्मीदवार के साथ आने वाले वाहनों को मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग के तरफ सर्विस लेन में, मेमको मोड से कुर्मीडीह की तरफ सर्विस लेन में एवं निरंकारी चौंक से कुर्मीडीह चौंक के किनारे खाली जगह पर पार्क करेंगे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular