देश में बजने लगी कोरोना के इजाफे से खतरे की घंटी : 4435 नए मामले के साथ 23091 सक्रिय मामले
1 min read
मिरर मीडिया : देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस से खतरे की घंटी बजने लगी है। लगातार नए केसों में इजाफा हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 4435 नए कोरोना मरीज मिले है। इसके बाद कुल मरीजों की तादाद 23091 हो गई है।
नए मामलों के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गई है। वर्तमान में देश में कोरोना के 23091 मरीज इलाजरत हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत हुई है, जो कि इस वर्ष में सर्वाधिक है। साल 2023 में यह पहली बार है जब मौत का आंकड़ा डबल डिजिट पार कर गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
वहीं मंगलवार को 3,038 नए मामले मिले, जिससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 21179 हो गई।