HomeधनबादCWC की पहल से आठ माह की बच्ची लेकर बेसहारा भटक रही...

CWC की पहल से आठ माह की बच्ची लेकर बेसहारा भटक रही युवती को मिला इंसाफ़ : पति का मिला साथ

CWC की पहल से एक आठ माह की बच्ची लेकर बेसहारा भटक रही Dhanbad के निरसा की युवती को इंसाफ मिल गया है। बता दें कि पॉक्सो न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने उसके पति को ज़मानत दी और वह जेल से बाहर आ पाया और आठ माह की दूधमूही बच्ची को बाप का सहारा मिल गया। इसी के साथ गोद में आठ माह की बच्ची को लेकर सड़क पर बेसहारा भटक रही निरसा के कंचनडीह की युवती को इंसाफ़ मिला।

CWC चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी व अदालत की रही अहम भूमिका

इस पूरे मामले में CWC चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी व अदालत के चीफ़ डिफेंस काउंसेल कुमार विमलेंदु की भूमिका अहम रही साथ ही पॉक्सो कोर्ट का भी मानवीय चेहरा देखने को मिला जो काफ़ी सराहनीय है।

मामला वर्ष 2022 का जब निरसा की नाबालिग युवती किसी लड़के को पसंद कर घर से भाग निकली

दरअसल मामला वर्ष 2022 का है जब धनबाद के निरसा की यह युवती नाबालिग थी और किसी लड़के को पसंद कर घर से भाग गई थी। लड़की के पिता ने अपहरण और पॉक्सो के तहत निरसा थाने में FIR कराया था। इधर दोनों पति पत्नी के रूप में दूसरे प्रदेशों में जाकर रह रही थी। नाबालिग बालिका अब वयस्क हो गई। वर्तमान में वह उन्नीस वर्ष पार कर चुकी है। दो साल बाद जब बालिका बालिग़ घोषित हो गई तो निरसा पुलिस ने पॉक्सो के पुराने मामले में युवती के पति को परसों जेल भेज दिया।

भटक रही मां बेटी के लिए भोजन, आश्रय आदि का किया प्रबंध

इधर युवती और उसकी आठ माह की बच्ची को पुलिस ने सीडब्लूसी में प्रस्तुत किया। मायके वालों ने बेटी के अपहरण का मामला ज़रूर दर्ज कराया था लेकिन कल उन्होंने बेटी को घर में जगह देने से इंकार किया। चूँकि उक्त युवती नाबालिग नहीं थी इसलिए उसे सीडब्लूसी ने बालिका गृह में आवासित नहीं कर पाया। वहीं सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी और ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी ने युवती को वन स्टॉप सेंटर में आश्रय दिलाया तथा मां बेटी के लिए भोजन आदि का प्रबंध किया।

सभी के सहयोग से बनी बात

इस मामले में ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी ने भी सहयोग दिया। जबकि पूरे प्रकरण में चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम लगातार ख़्याल रख रही थी। CWC चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी ने इस मामले की लीक से हटकर न्यायाधीश प्रभाकर सिंह से बात की तथा बेसहारा महिला का दर्द बयान किया। चीफ़ डिफेंस काउंसेल कुमार विमलेंदु ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की और जेल में जाकर आरोपी के पति से मिले।

स्थिति को देखते हुए सिंगल बेलर पर युवती के पति को मिली ज़मानत

उन्होंने CWC अध्यक्ष से भी बात की तथा चंद घंटे में सिंगल बेलर पर आज युवती के पति को ज़मानत मिल गई। युवती आज वन स्टॉप सेंटर से निकलकर परिजनों के साथ विदा हो गई। ख़ास बात ये रही कि बेलर का प्रबंध भी डिफेंस काउंसिल ने ही कराया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular