मिरर मीडिया : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को दुमका की एक अदालत ने 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। इस केस में उनके साथ छह और आरोपी भी बरी हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत अन्य सात आरोपी जरमुंडी थाना में दर्ज आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित आठ साल पुराने मामले में दुमका की एमपी एमएलए की विशेष अदालत सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी जितेन्द्र राम की अदालत में पेश हुए जहाँ अदालत ने साक्ष्य के अभाव में सभी को बरी कर दिया।
इधर कोर्ट से बरी होने के बाद गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह शानदार विजय है और यह पिछले चुनाव नतीजों को तोड़कर जीत का नया रिकॉर्ड बना है। साथ ही कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का जुड़ाव गुजरात से है और इसी वजह से गुजरात मे प्रचंड बहुमत मिला।
चुनाव नतीजों के झारखंड में प्रभाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में झारखंड में जो हालात बनी है उसे लेकर मैंने बार बार कहा है कि राज्य सरकार काम नही कर नही रही है बल्कि सिर्फ कमाने में लगी हुई है और अब तो धीरे धीरे सब कुछ उजागर हो रहा है। यहाँ के अधिकारियों को सरकार टूल्स की तरह इस्तेमाल कर रही है और वसूली में लगा रखा है।