क्रिसमस और नववर्ष के दौरान जुबली पार्क के दोनों गेट 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बंद रहेंगे

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : शहर के प्रमुख आकर्षण जुबली पार्क में क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया गया है। टाटा स्टील के टाउन डिवीजन प्रबंधन के अनुरोध पर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ने पार्क के दोनों गेट 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक वाहनों के लिए बंद रखने की अनुमति दे दी है।

इस दौरान पार्क में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, जिससे पार्क परिसर और आसपास की सड़कों पर जाम व दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके। हालांकि, लोग पैदल चलकर पार्क में प्रवेश कर पिकनिक और घूमने का आनंद ले सकेंगे।

टाटा स्टील प्रबंधन ने जिला प्रशासन को लिखे पत्र में स्पष्ट किया था कि हर वर्ष इस अवधि में पार्क में हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने और घूमने आते हैं। अत्यधिक भीड़ के कारण पार्क के अंदर और मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। लोगों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए गेट बंद रखना आवश्यक है।

प्रशासन और टाटा स्टील प्रबंधन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस व्यवस्था में सहयोग करें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। जुबली पार्क जमशेदपुर की पहचान है, जो टाटा स्टील की ओर से शहर को दी गई अनमोल सौगात है। इसकी हरियाली, फव्वारे और रोज गार्डन विशेष अवसरों पर बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करते हैं। यह व्यवस्था हर साल की तरह इस बार भी लागू की गई है, ताकि उत्सव का माहौल सुरक्षित और आनंदमय बना रहे।

Share This Article