धनबाद के बांसजोड़ा में अवैध माइनिंग के दौरान मशीन के साथ जले दो लोग : एक की हालत नाजुक
1 min read
मिरर मीडिया : लगातार हादसे के बाद भी धनबाद में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। कभी बंद पड़े माइंस से तो कभी चालू माइंस में चोरी छिपे कोयला निकालने का कारोबार जारी है। आपको बता दें कि इसी क्रम में धनबाद के बांसजोड़ा में अवैध माइनिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जहाँ मशीन के साथ 2 लोग जल गए जिसमें 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूत्रों कि माने तो इस खदान में डेको कंपनी द्वारा पूर्व में माइनिंग की जा रही थी और उसके बाद बहुत दिनों से ये बंद पड़ा था। हालांकि यह घटना बीते रात की है पर अभीतक इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को नहीं है। जबकि इस घटना के बाद घटनास्थल की पूरी तरह से निपापोती कट दी गई है। वहीं इस घटना के बारे में वहां कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
गौरतलब है कि अवैध माइनिंग का यह खेल वर्षो पुराना है और अब तक चलता आ रहा है पर ना ही विभाग और ना ही प्रशासन द्वारा इसपर अंकुश लगाया जा रहा है। आलम ये है कि कोयले का अवैध कारोबार रात के अंधेरे और दिन के उजाले मे फल फूल रहा है।