डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : आगामी त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इस दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गोलमुरी पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल के मार्गदर्शन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस पूर्वभ्यास के दौरान आंसू गैस छोड़ने, भीड़ नियंत्रित करने, स्टेन बम और अग्निशमन यंत्र को चलाने के अलावा और तकनीकी जानकारी दी गई और अभ्यास कराया गया।

एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि आगामी त्यौहार के मद्देनजर जमशेदपुर पुलिस द्वारा बीते 10 दिनों से लगातार तैयारी की जा रही है। आने वाले 10 दिनों में सरहुल, हिंदू नव वर्ष, रामनवमी और ईद मनायी जाएगी। इस दौरान सड़कों पर जुलूस निकलती है और कमेटी के लोग अपने उत्साह का प्रदर्शन करते हैं। ऐसी परिस्थिति में विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान सभी जगहों पर पुलिस की तैनाती की जा रही है।
वही संवेदनशील इलाकों में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी। वही उपद्रवियों और हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर बीएनएसएस के अंतर्गत कार्यवाई की जाएगी। इसी दौरान शुक्रवार को मॉकड्रिल का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया। प्रशिक्षण में भीड़ को तितर-बितर करने के विभिन्न तरीकों पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस टीमों को दंगा नियंत्रण से जुड़े सभी कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी दी गयी। त्योहारों के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को तैयार किया गया है।
चैनल से जुड़े :