Homeधनबादशनिवार की रात से रविवार की सुबह तक बुक नहीं होगा रेलवे...

शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक बुक नहीं होगा रेलवे ई-टिकट : करंट आरक्षण सेवा भी रहेगी प्रभावित, पढ़े पूरी खबर….

मिरर मीडिया धनबाद : अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहें है या आज टिकट बुक करने जा रहें है तो ये खबर आपके लिए जरुरी है। आपको बता दें कि शनिवार की रात 11:45 से रविवार अहले सुबह 5:30 तक रेलवे का ई-टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा। दरअसल कोलकाता पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम डाटा सेंटर शटडाउन लिए जाने की वजह से यात्रियों से जुड़ी टिकट बुकिंग समेत आनलाइन पूछताछ और दूसरी आनलाइन सेवाएं इस समय के दौरान प्रभावित रहेंगी।

सूत्रों कि माने तो कोलकाता सेंटर से पूर्व रेलवे के साथ पूर्व मध्य रेल, दक्षिण पूर्व रेल, पूर्व तटीय रेल, दक्षिण पूर्व मध्य रेल, व नार्थईस्ट फ्रंटियर रेल जुड़े हैं। ऐसे में झारखंड, बिहार, बंगाल समेत देश के लगभग 25-30 फीसद हिस्से में रेलवे की आनलाइन सेवाएं पूरी रात प्रभावित रहेंगी। जबकि धनबाद समेत दूसरे बड़े स्टेशन पर चार्ट बनने के बाद उपलब्ध खाली सीटों के लिए करंट आरक्षण सेवा भी बंद रहेगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular