Homeधनबादट्रैफिक ब्लाक के कारण इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग : धनबाद...

ट्रैफिक ब्लाक के कारण इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग : धनबाद होकर हावड़ा दुरंतो, रक्सौल-हैदराबाद समेत पांच ट्रेनें, कल आएगी लेट : झाझा रूट की कई पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द

मिरर मीडिया धनबाद : आसनसोल मंडल के तुलसीटांड़ और लाहाबन स्टेशन के बीच ओवरब्रिज पर गार्डर चढ़ाने व मधपुर-जसीडीह के बीच अंडरपास निर्माण को लेकर ट्रैफिक ब्लाक लिए जाने की वज़ह से अगले दो-तीन दिन तक आसनसोल से जसीडीह व पटना होकर चलने वाली ट्रेनें धनबाद व गया होकर चलेंगी। इस 10 घंटे के ब्लाक के कारण यात्री ट्रेनों के मार्ग अस्थायी रूप से बदले गए हैं। जिसमें नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो, पूर्वा, पंजाब मेल समेत पांच ट्रेनें पटना-जसीडीह के बदले गया व धनबाद होकर चलेंगी। रविवार को रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रक्सौल से ढाई घंटे लेट से रवाना होगी। इस वजह से धनबाद भी लेट आएगी। आसनसोल से झाझा रूट की कई पैसेंजर ट्रेनों को रद भी किया गया है।

धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनें

👉🏻छह जनवरी को चली 13006 अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल पटना, जसीडीह के बजाय गया व धनबाद होकर चलेगी।

👉🏻आठ जनवरी को चलने वाली 12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस आसनसोल-जसीडीह के बदले धनबाद व गया होकर चलेगी।

👉🏻सात जनवरी को चलने वाली 12326 नांगल डैम -कोलकाता एक्सप्रेस जसीडीह व आसनसोल के बदले गया, धनबाद होकर चलेगी।

👉🏻सात जनवरी को चलने वाली 12304 नई दिल्ली – हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस पटना, जसीडीह के बदले गया-धनबाद होकर चलेगी।

👉🏻सात जनवरी को चलने वाली 12274 नई दिल्ली – हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस पटना, जसीडीह के बदले गया-धनबाद होकर चलेगी। 

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

latest articles

explore more