Homeविदेशतुर्की में अहले सुबह फिर भूकंप से डोली धरती : कोई हताहत...

तुर्की में अहले सुबह फिर भूकंप से डोली धरती : कोई हताहत की खबर नहीं

मिरर मीडिया : तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के बाद एक बार फिर सोमवार को अफसिन, तुर्की के दक्षिण-पश्चिम में 23 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी।

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार तुर्की के अफसिन शहर में आए इस भूकंप का सुबह 04 बजकर 25 मिनट पर था। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि बीते फरवरी के महीने में तुर्की और सीरिया में 7.0 की तीव्रता से आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। दोनों देशों को मिलाकर 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग घायल हो गए थे। हालांकि भारत ने तुर्की की जमकर मदद करते हुए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था और मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular