EARTHQUAKE – जापान के इजू आइलैंड्स में लगे भूकंप के झटके
1 min read
मिरर मीडिया : शुक्रवार को जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप जापान के इजू आइलैंड्स में आया जिसकी रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता मापी गई। इजू द्वीप जापान के इजू प्रायद्वीप से दक्षिण और पूर्व में फैले ज्वालामुखीय द्वीपों का एक समूह है। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप 12 बजकर 6 मिनट पर आया।
यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप जापान के इजू द्वीप समूह में 28.2 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी भी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।