भूकंप – राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश में डोली धरती
1 min read
मिरर मीडिया : रविवार की सुबह राजस्थान से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.5 मापी गई।
वहीं चांगलांग में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात 1 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। इसके 30 मिनट बाद बीकानेर में कंपन महसूस किया गया। दोनों ही जगहों पर जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर पश्चिम में था।