Earthquake -Japan में भूकंप ने एक बार फिर दहशत फैला दी है। बता दें कि जापान के इशिकावा प्रांत में सोमवार सुबह भूकंप के दो दो बार जोरदार झटके लगे हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 5.6 मापी गई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, जमीन के अंदर 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र मिला है।
5 मिनट बाद ही 4.8 की तीव्रता के झटके लगे, लेकिन भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में दहशत फैल गई। वे अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने इमारतों को हिलते देखा, जिसके वीडियो सामने आए।
वहीं भूकंप के बाद पूरे प्रांत में बिजली गुल हो गई। बुलेट ट्रेनों के पहिए थम गए। हालांकि भूकंप आने से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं, लेकिन सुनामी आने का अलर्ट नहीं है। सरकार ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। समुद्री किनारों से दूर जाने की अपील की है।