HomeEarthquakeEarthquake -Japan में भूकंप के जोरदार झटके : लोगों को समुद्री किनारों...

Earthquake -Japan में भूकंप के जोरदार झटके : लोगों को समुद्री किनारों से दूर जाने की अपील

Earthquake -Japan में भूकंप ने एक बार फिर दहशत फैला दी है। बता दें कि जापान के इशिकावा प्रांत में सोमवार सुबह भूकंप के दो दो बार जोरदार झटके लगे हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 5.6 मापी गई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, जमीन के अंदर 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र मिला है।

5 मिनट बाद ही 4.8 की तीव्रता के झटके लगे, लेकिन भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में दहशत फैल गई। वे अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने इमारतों को हिलते देखा, जिसके वीडियो सामने आए।

वहीं भूकंप के बाद पूरे प्रांत में बिजली गुल हो गई। बुलेट ट्रेनों के पहिए थम गए। हालांकि भूकंप आने से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं, लेकिन सुनामी आने का अलर्ट नहीं है। सरकार ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। समुद्री किनारों से दूर जाने की अपील की है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!