मिरर मीडिया : तुर्की के बाद सोमवार की सुबह-सुबह अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। हालांकि भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक भूकंप का झटका सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर महसूस किया गया है, जिसकी तीव्रता 4.3 थी। अफगानिस्तान के फैजाबाद से 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में यह भूकंप आया है। देश में एक महीने के अंदर यह दूसरा भूकंप है।
गौरतलब है कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इससे पहले 22 जनवरी को 4.2 तीव्रता का भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद से 79 किमी दक्षिण पूर्व में स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आया था। वहीं पिछले साल पूर्वी अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता के भूकंप में 1,100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।