जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र में भूकंप के झटके : तीन दिनों में 7वीँ बार जम्मू में महसूस किये गए झटके

मिरर मीडिया : जम्मू-कश्मीर के कटरा से 62 किमी दूर आज तड़के करीब 3ः28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई।  नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। पिछले तीन दिनों में जम्मू कश्मीर में यह 7वीं बार है, जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

वहीं, महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 171 किमी दूर आज ​​तड़के करीब 2ः21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी जबकि रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 3.9 मापी गई। वहीं गुरुवार को भी कोल्हापुर में सुबह 12ः05 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी।

इसके अलावा अफगानिस्तान के काबुल से 164 किमी दूर आज तड़के करीब 2ः55 बजे 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी गहराई जमीन से 80 किमी नीचे थी।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles