HomeJharkhand Newsलद्दाख, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके

लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार तड़के भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 15 किलोमीटर की गहराई में था। वहीं, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भी कंपन महसूस किया गया।

हिमालयी क्षेत्र में बढ़ता भूकंपीय खतरा

लेह और लद्दाख भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते हैं, जो भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माने जाते हैं। टेक्टोनिक रूप से सक्रिय हिमालयी क्षेत्र में स्थित होने के कारण यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहते हैं।

अरुणाचल प्रदेश में भी आया भूकंप

सिर्फ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ही नहीं, अरुणाचल प्रदेश में भी सुबह 6:01 बजे भूकंप के झटके दर्ज किए गए। भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई, और इसका केंद्र पश्चिम कामेंग में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

हालांकि, अब तक किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के लगातार झटकों ने लोगों में डर का माहौल बना दिया है। प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular