तुर्की सीरिया में 6.4 तीव्रता वाला फिर लगे भूकंप के झटके : कई लोगों की मौत : भारी नुकसान की आशंका
1 min read
मिरर मीडिया : 6 फरवरी को हजारों लोगों के भूकंप में जान गंवाने के बाद तुर्की और सीरिया में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। तुर्की-सीरिया सीमा क्षेत्र में 2 किमी (1.2 मील) की गहराई में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप के बाद इस इलाके में लगातार आफ्टर शॉक भी आए। तुर्की में एंटिओक नाम की जगह इस भूकंप का केंद्र बताई जा रही है।
भूकंप की वजह से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है, जहां तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई और कम से कम 213 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
विदित हो कि 6 फ़रवरी को तुर्की के दक्षिण-पूर्व और पड़ोसी देश सीरिया में 7.8 और 7.6 तीव्रता के भूकंप आए थे। तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने देश में भूकंप से मौत की पुष्टि करते हुए कुल मामलों की संख्या 41,156 बताई है। इस तरह तुर्किये और सीरिया दोनों जगह कुल 44,844 लोग भूकंप से मारे जा चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक डेफने शहर में रात करीब 8:04 बजे भूकंप आया। इसके झटके उत्तर में 200 किमी अंताक्य और अदाना के शहरों में भी महसूस किए गए। तुर्की की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी का कहना है कि हटे के समंदाग जिले में 5.8 की तीव्रता के दूसरे भूकंप ने कई मिनट तक इस क्षेत्र को दहलाया।