ईसीआरकेयू ने स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन कर मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस : कुल 163 लोगों ने कराए अपने स्वास्थ्य की जांच
1 min read
पुराना पेंशन मांग को लेकर युवा साथी मनाएंगे ओल्ड पेंशन डे
मिरर मीडिया धनबाद : ईसीआरकेयू ने स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन कर आज राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। आपको बता दें कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा दो के हिल कॉलोनी स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में पाटलीपुत्र मल्टीस्पेसलिसट हॉस्पिटल धनबाद का जांच टीम और धनबाद रेल मंडल अस्पताल के टीम संयुक्त रूप से इस जांच शिविर में शामिल थे।

शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला जिसमें कुल 163 रेलकर्मी और उनके परिवार का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस शिविर में ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडे उपस्थित होकर नेतृत्व किये,जबकी जांच टीम मे पाटलिपुत्र मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर निर्मल डोलिया आपने पूरी जांच टीम के साथ और धनबाद रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी एल चौरसिया भी अपने पूरे टीम के साथ उपस्थित थे।