HomeDhanbadRailwayECRKU की गेट मीटिंग : शताब्दी समारोह के लिए दिल्ली चलने का...

ECRKU की गेट मीटिंग : शताब्दी समारोह के लिए दिल्ली चलने का आह्वान

ECRKU ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन लाइन शाखा Dhanbad धनबाद के द्वारा गुरुवार को एक गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का आयोजन Dhanbad के सिक लाइन में किया गया जिसमें एआईआरएफ के होने वाले शताब्दी समारोह के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली चलने के लिए आह्वान किया गया।

ECRKU लगातार रेल कर्मचारी की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत

वहीं पदोन्नति के उपरांत स्थानांतरण होने पर उन सभी लोगों का वापस धनबाद फिर से पदोन्नति के साथ पोस्टिंग करने के लिए खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और यह बताया गया की ECRKU ईसीआरकेयू लगातार रेल कर्मचारी समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य कर रही है और इसमें सफलता मिल रही है।

ECRKU की गेट मीटिंग
ECRKU की गेट मीटिंग

ECRKU – सभी कर्मचारियों को एकसाथ जुड़कर कार्य करने की बात

ECRKU की इस मीटिंग में सभी कर्मचारियों को एकसाथ जुड़कर रहने की बात कही गई। सभी रेल कर्मचारी को बतया गया कि इसी तरह एकजुट रहे, साथ रहे, मिलकर काम करें, यूनियन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते रहें तो कोई भी समस्या चाहे कितनी भी बड़ी हो वह आपके सफलता के रास्ते में कंकड़ की तरह साबित होंगे।

ECRKU की आज की गेट मीटिंग में केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, लाइन शाखा के शाखा सचिव जितेंद्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, संयुक्त सचिव धीरेंद्र यादव,अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी, मीडिया प्रभारी एन के खवास के अलावे विमान मंडल दिलीप कुमार,राजेश कुमार गोप, सुरेंद्र कुमार चौहान, अजय कुमार सिंह, नीतीश कुमार,रीना कुमारी, नागेंद्र, अमरजीत, अजीमुद्दीन, सुजाता, बबीता निभा, रुचि  नीलू, रंजीत कुमार दत्ता,संतोष गोंद, धीरज कुमार,संतोष कुमार, अरुण, कमालुद्दीन, वीरेंद्र  सुभाष आदि एवं समस्त ट्रेन लाइटिंग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े…

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular