March 27, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

ईसीआरकेयू द्वारा नये मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत और निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक को दी गई विदाई

1 min read

नये मंडल रेल प्रबंधक से रेलकर्मियों को बहुत अपेक्षाएँ हैं – डी के पांडेय

मिरर मीडिया : रेलवे आडिटोरियम धनबाद में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवागत मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा का स्वागत अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल का ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय द्वारा बुके देकर अभिनंदन किया गया तथा अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन तथा सहायक महामंत्री ओमप्रकाश द्वारा शॉल अंगवस्त्र प्रदान किया गया।

ईसीआरकेयू के धनबाद मंडल में अवस्थित सभी चौदह शाखाओं के शाखा सचिव एवं प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प हार से उन्हें विदाई स्वागत किया गया।
ईसीआरकेयू के उपस्थित केन्द्रीय पदाधिकारियों द्वारा सम्मिलित रूप से डिजिटल हनुमान चालीसा सह जीवनी पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट किया गया। कार्यक्रम का संयोजन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने किया और मंच संचालन ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा ने किया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में सुमन गिरी, मुकेश ठाकुर, अमित कुमार तथा पूनम झा द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य गानों की बेहतरीन प्रस्तुति से उपस्थित विभागीय अधिकारियों और रेलकर्मियों को भाव विभोर कर दिया।

मौके पर अध्यक्ष डी के पांडेय ने पूर्व मंडल रेल प्रबंधक के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि कोरोना काल की चुनौतियों से धीरज के साथ समाधान करने के लिए उनकी सक्रियता प्रशंसनीय रही. पतरातू रेल कालोनी के पहुँच पथ का  काम वर्षों से लंबित पड़ा था जिसे निरंतर प्रयास से बनवाने का काम किया। बरकाकाना में विद्युत सब स्टेशन को चालू करवा कर सी आई सी सेक्शन के रेलकर्मियों को अनमोल उपहार दिया.ओबरा और चोपन क्षेत्र में रेल आवासों का निर्माण को स्वीकृति दिलाई।

धनबाद स्टेशन क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने, स्पाऊज आधारित स्थानांतरण आवेदनों को अग्रसारित करने आदि मामले को बड़ी सूझबूझ से निपटाने काम किया। उन्होंने कहा कि अभी रेलकर्मियों के बहुत से मामलों पर कल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत प्रशासनिक प्रक्रिया की जानी लंबित हैं जिन्हें नवागत मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा से रेलकर्मियों और ईसीआरकेयू की अपेक्षा है कि वो त्वरित कार्यवाही कर निष्पादन करेंगे।

पूर्व मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने कहा कि ईसीआरकेयू का व्यवहार सदा ही सहयोगी रहा है। यह संगठन रेलकर्मियों के व्यापक हितों के मामले सक्रियता से उठाता रहा है। अनेकों हालात ऐसे भी देखे गए हैं जब संसाधनों की कमी के कारण हितकारी कदम प्रशासन नहीं उठा पा रहा था तब ईसीआरकेयू के नेतृत्व ने अपेक्षित सहयोग और मानव बल उपलब्ध कराया है। मंडल रेल प्रशासन और ईसीआरकेयू के साथ अच्छे औद्योगिक संबंध स्थापित हुए हैं।

नवागत मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि रेलकर्मियों के हितों के मामले  प्रशासन की प्राथमिकता रहे हैं और आगे भी रहेंगे। हमें मिलजुल कर इस मंडल को राजस्व अर्जित करने में अव्वल बनाए रखना है। साथ ही, रेलकर्मियों को बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने में भी हम अव्वल बनें ऐसी मेरी कोशिश रहेगी।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष झा एवं अशोक कुमार महथा, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार,मुकेश कुमार,चंद्रशेखर प्रसाद,सहित कई  विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे. ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय, अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा,एन के खवास,बी बी सिंह, बी के झा,चंदन शुक्ल,बसंत दूबे, नेताजी सुभाष,सोमेन दत्ता,महेंद्र प्रसाद महतो, सुनील कुमार सिंह,सी पी पांडेय,वी के डी द्विवेदी,तथा बी के साव सहित कई सक्रिय सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *