- सरकार के आश्वासन पर रेलहड़ताल के नोटिस की तिथि स्थगित
- पुराने पेंशन की मांग को लेकर होनी थी एक मई से रेल हड़ताल
- धनबाद में अपनी मांगों को लेकर रेलकर्मी करेंगे 20 मार्च को धरना प्रदर्शन
- मंडलीय प्रदर्शन की तैयारी में ECRKU ईसीआरकेयू के सभी चौदह शाखा के नेता शामिल
𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : पुराने पेंशन लागू किये जाने के मामले में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ECRKU सहित 42 यूनियनों के प्रतिनिधि की मौजूदगी में राष्ट्रीय कौंसिल संयुक्त स्टाफ तंत्र की भारत सरकार के वित्त सचिव संग बैठक हुई। इस बाबत पुराने पेंशन लागू करने के प्रति केन्द्र सरकार के रूख की जानकारी देते हुए बताया कि पुराने पेंशन के विषय पर केन्द्र सरकार द्वारा गठित कमिटी ने अपनी अनुशंसाएं सौंपी है जिसका विश्लेषण किया जा रहा है। सरकार सकारात्मक रवैए से आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कर्मचारी पक्ष को अपील किया कि पुराने पेंशन को लागू करने की मांग को लेकर एक मई को प्रस्तावित रेल हड़ताल के लिए 19 मार्च को महाप्रबंधकों को नोटिस दिए जाने के कार्यक्रम को फिलहाल टाल दें।
19 मार्च को हड़ताल हेतु दिए जाने वाला नोटिस फिलहाल टालने का निर्णय
वहीं इसके उपरान्त पुराने पेंशन बहाली के लिए गठित संयुक्त फोरम के 47 घटक संगठनों की तत्काल बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से 19 मार्च को हड़ताल हेतु दिए जाने वाला नोटिस फिलहाल टालने का निर्णय लिया गया है।
धनबाद मंडल में 20 मार्च को रेलकर्मियों विभिन्न मांगों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन
ECRKU ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पाण्डेय और महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव द्वारा उक्त जानकारी प्राप्त होने पर अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि जिन मंडलों ने अपने यहाँ स्थानीय मांगों को लेकर डिविजनल धरना प्रदर्शन आदि का कार्यक्रम निर्धारित किया है वो इसे आयोजित करने का काम करेंगे। धनबाद मंडल में 20 मार्च को यहाँ के रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर मंडलीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मंडलीय प्रदर्शन की तैयारी में ECRKU ईसीआरकेयू के सभी चौदह शाखा के नेता शामिल
इस मंडलीय प्रदर्शन की तैयारी में ECRKU ईसीआरकेयू के सभी चौदह शाखा के नेताजी सुभाष,सोमेन दत्ता,एन के खवास,जे के साव,बसंत दूबे,आर के सिंह,तपन भट्टचर्जी,बी बी सिंह,बी के साव,पी के सिन्हा,रूपेश कुमार,आई एम सिंह,चंदन शुक्ला,महेन्द्र प्रसाद महतो,आर एन चौधरी,अजीत कुमार,सुनील कुमार सिंह,उमेश कुमार सिंह,सी पी पाण्डेय आदि ने इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े….
- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: चक्रधरपुर डिवीजन की 15 ट्रेनों का इन स्टेशनों पर फिर शुरू होगा ठहराव
- मिशन ‘टीबी मुक्त जिला’: डीसी की अध्यक्षता में हाई-लेवल मीटिंग, जांच और इलाज में तेजी लाने का अल्टीमेटम
- चक्रधरपुर रेल मंडल का कमाल: माल लदान से कमाए 9618 करोड़, DRM ने सेरसा स्टेडियम में फहराया तिरंगा
- रामगढ़- बीएफसीएल में राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह
- मत्स्य बीज संचयन कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों की आजीविका सशक्त करना सरकार की प्राथमिकता : सुधीर मंगलेश

