Homeराज्यपश्चिम बंगालपश्चिम बंगाल में फिर ED का एक्शन : ममता सरकार में मंत्री...

पश्चिम बंगाल में फिर ED का एक्शन : ममता सरकार में मंत्री सुजीत बोस के घर ईडी की छमेपारी, कर रही है तलाशी

मिरर मीडिया : ED की कार्रवाई से पश्चिम बंगाल में ममता सरकार की फिर मुसीबत बढ़ती दिख रही है। नगर निगम भर्ती घोटाला मामले में ईडी का एक्शन दिखा है। ममता सरकार में मंत्री सुजीत बोस के घर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि कोलकाता में ममता बनर्जी के मंत्री के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। फिलहाल, ईडी की टीम घर के भीतर तलाशी कर रही है।

बताया जा रहा है कि नगर निगम भर्ती घोटाला मामले में ही टीएमसी विधायक तापस रॉय और सुबोध चक्रवर्ती के आवास पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। बता दें कि ईडी की यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हो रही है, जब बीते दिनों टीएमसी कार्यकर्ताओं ने युवा टीएमसी नेता शेख के संदेशखाली स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था।

ईडी ने अपने कर्मियों पर हमले के संबंध में नजात थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जबकि टीएमसी नेता के परिवार और राज्य पुलिस ने भी केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें दर्ज की हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में पुलिस की कथित नाकामी को लेकर गुरुवार को उत्तर 24 परगना के नजात पुलिस थाने के निकट विरोध प्रदर्शन किया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular