मिरर मीडिया : धनबाद से आग लगने की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि धनबाद थाना के निकट बिजली विभाग परिसर स्थित TRW (ट्रांसफार्मर मरम्मती कारखाना) में आग लग गई है। जहाँ मौके पर रखें कई ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गई। बता दें कि यह वर्कशॉप में ट्रांसफार्मर मरम्मती के लिए लाई जाती है जबकि इस जगह कई पुराने ट्रांसफार्मर भी रखें हुए थें। जानकारी के अनुसार मरम्मती किये गए करीब 20 से 25 ट्रांसफार्मर में आग लगने से ब्लास्ट हो गया और जलकर खाक हो गया वहीं ट्रांसफार्मर के लिए रखें गए हजारों लीटर तेल भी जलकर ख़त्म हो गया।
बताया जा रहा है कि आग रात के करीब 9:29 मिनट पर लगी। खबर मिलते हैं अधीक्षक अभियंता सुवीनेंद्र कश्यप और कार्यपालक अभियंता सुवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे आनन फानन में एसडीएम उदय रजक को सूचना दी गई वही अधीक्षण अभियंता ने दमकल विभाग को फौरन इसकी सूचना दी जिसके बाद तुंरत विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची आगे इतनी भयावह थी दमकल के वाहन पर्याप्त नहीं थे इसके बाद अधीक्षण अभियंता ने बीसीसीएल को इसकी सूचना दी और वहां से भी सहायता मांगी । जिसके बाद बीसीसीएल की ओर से भी दमकल भेजे गए कुल मिलाकर 6 दमकल के वाहन मौके पर मौजूद थे। आग की भयावहता को देखकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल गए चारों तरफ से आग पर काबू पाने की कोशिश की जाने लगी । दमकल की एक वाहन को जेल के पीछे के रास्ते से ले जाया गया। हालंकि इस दौरान पीछे की दीवार को तोड़ना पड़ गया जिसके बाद दमकल की वाहन आग पर काबू पाने में जुट गए
वहीं मौके पर बिजली विभाग के महाप्रबंधक अशोक सिन्हा, अधिक्षण अभियंता सविनेन्द्र कश्यप , कार्यपालक अभियंता सुवेंद्र कुमार सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे चुके हैं। वहीं तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गईं ।दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर आगे की तरफ से जबकि एक गाड़ी पीछे की तरफ से वहां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई रात्रि 10.30 तक करीब 80% आग पर काबू पा लिया गया । आग इतनी भयावह थी की BCCL को भी इसकी सूचना दे दी गई है और उनसे 3 गाड़ियों की सहायता मांगी गई हालांकि BCCL की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई और सहायता कर रही है।
सूचना पाकर मौके पर धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता पूरी टीम के साथ मौके पर मुस्तैद दिखे, और अधिकारियों को दिशा निर्देश देते नजर आए।हालांकि आग लगने के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है फिर भी करीब 10 लाख के नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वर्कशॉप में खराब और मरमम्त के लिए आए ट्रांसफर थे सभी कर्मी शाम करीब 7 बजे चले गए थे रात करीब 8:00 बजे कार्यपालक अभियंता निकले थे इसके बाद उन्हें 9.29 में सूचना मिली जब वह पहुंचे थे तो आग की लपेटे कम थी जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने इसकी सूचना सभी को दी ।धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन ने भी अधीक्षक अभियंता को फोन कर वस्तु स्थिति को जाना और जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सुबह में ही आकलन हो पाएगा कि कितना का नुकसान हुआ है और किन कारणों से आग लगी है।वर्कशॉप को भेलाटांड में शिफ्ट करना है बहुत जल्द ईसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी