HomeEDJMM नेता अंतु तिर्की सहित 4 लोगों को ED ने देर रात...

JMM नेता अंतु तिर्की सहित 4 लोगों को ED ने देर रात किया गिरफ़्तार : कल की थी छापेमारी, आज होगी पीएमएलए कोर्ट में पेशी

ED की धड़पकड़ एक बार फिर झारखंड में तेज हो गई है। Jharkhand में एक बार फिर ED ने दबिश देते हुए जमीन घोटाला मामले में छापेमारी के बाद गिरफ़्तारी की है। आपको बता दें कि मंगलवार को Ranchi के जमीन घोटाले मामले में ED ने मंगलवार को JMM नेता अंतु तिर्की सहित चार लोगों के ठिकानों पर रेड मारी थी।

सभी को आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा

वहीं खबर है कि ED ने छापेमारी के बाद देर रात JMM झामुमो नेता अंतु तिर्की सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी को आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

13 घंटे की लंबी छापेमारी के बाद ED ने सभी को देर रात किया गिरफ्तार

Jharkhand में ED की दबिश, JMM नेता को किया गिरफ्तार
Jharkhand में ED की दबिश,JMM नेता को किया गिरफ्तार

बता दें कि ED ने जमीन से जुड़े मामले में फर्जी डीड बनाने और जमीन को कब्जे को लेकर ये पूरी कार्रवाई की है। करीब 13 घंटे की लंबी छापेमारी के बाद ईडी ने सभी को देर रात गिरफ्तार किया। आज JMM नेता सहित सभी का मेडिकल टेस्ट करा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

नाम आने के बाद ED ने JMM नेता अंतु तिर्की सहित अन्य व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में मो• सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद उससे की गई पूछताछ में JMM नेता अंतु तिर्की सहित अन्य व्यक्तियों का नाम ED की जांच में सामने आया था। जमीन मामले में अंतू तिर्की की भूमिका भी काफी संदिग्ध रही है जानकारी के अनुसार पैसों के लेनेदेन में भी अंतू तिर्की का नाम ED को मिला है जिसके बाद उनके ठिकानों पर रेड कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

छापेमारी में ED को जमीन से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल इक्यूपमेंट भी हाथ लगे

जानकारी दे दें कि जमीन घोटाला मामले में ED ने मंगलवार को रांची के 4 अलग अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। जिसमें ED को JMM नेता अंतू तिर्की, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और शेखर कुशवाहा के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान जमीन से जुड़े कई दस्तावेज और डिजिटल इक्यूपमेंट भी हाथ लगे। जबकि जमीन के खरीद बिक्री में पैसों के ट्रांजेक्शन की भी जानकारी मिलने के बाद सभी को गिरफ्तार किया है।

जेवीएम की टिकट पर खिजरी से चुनाव लड़ चुके हैं JMM नेता अंतु तिर्की

JMM नेता अंतु तिर्की पिछले विधानसभा चुनाव में जेवीएम की टिकट पर खिजरी से चुनाव भी लड़े चुके हैं हालांकि उसमें वो हार गए थे फिर वे JMM में वापसी कर लिए।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular