मिरर मीडिया : 7 नवंबर को जेल के हेड क्लर्क मोहम्मद दानिश, 8 नवंबर को जेलर नसीम खान से इस मामले में पूछताछ के बाद आज 9 नबंवर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया हैं।
बता दें कि राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में ED के गवाहों को धमकाने और ईडी अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने सहित सबूतों को नष्ट करने की साजिश रचने के आरोप में होटवार जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर समेत 3 जेल अधिकारियों को समन जारी किया है।
बता दें, मामले में ईडी ने कैदियों के पत्र डिस्पैच न किए जाने इसके अलावे जेल में उसके फोन के इस्तेमाल सहित कुछ कैदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने पर सवाल किए जा रहे है। प्रेम प्रकाश और उसके सहयोगियों द्वारा ईडी के अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने की सूचना पर ईडी ने 3 नवंबर को जेल में छापा मारा था।
छापेमारी के दौरान ईडी के हाथ अहम सीसीटीवी फुटेज भी लगे थे। साथ ही क्लर्क दानिश का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया था। मनी लाउंड्रिंग के गवाहों को धमकाने के लिए दानिश के फोन का ही इस्तेमाल किया गया था। ईडी को अपने गवाहों पर नजर रखने के दौरान उसे धमकाने वाले फोन का लॉकेशन जेल के पास का मिला था। वहीं, 3 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर जेल में छापा मारा था।