मिरर मीडिया : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची, जमशेदपुर समेत देशभर के 24 ठिकानों पर ED की छापेमारी की जा रही है। बता दें की रांची में ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर ED ने दबिश दी है और छापेमारी कर रही है।
विदित हो की 2019 में भी ACB द्वारा वीरेन्द राम के ठिकानों पर रेड की गई थी जिसके बाद करोड़ों की संपत्ति सहित अहम् दस्तावेज हाथ लगे थे जिसमें अर्जित सम्पति का ब्यौरा था। उसी केस को ED ने टेक ओवर किया और उसी के आधार पर ED कार्रवाई कर रही है। वहीं यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की हाल ही के दिनों में ताज़ा घटनाक्रम में झारखंड में भ्रष्टाचार को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके बाद इस कार्रवाई की भी भ्रष्टाचार से संलिप्तता हो सकती है।
हालांकि इस रेड के बाद ग्रामीण विकास विभाग के और अधिकारी भी घेरे में आ सकते हैं। फिलहाल ED जे रेड के बाद क्या कुछ दस्तावेज और सुराग हाथ लगते हैं ये देखने वाली बात होगी।