नवजात की मौत के बाद धनबाद में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या की कोशिश : SNMMCH में भर्ती
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद में एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। बता दें की बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पांडेय बरवा में एक ही परिवार के चार सदस्य पति पत्नी सहित दो पुत्री ने आत्महत्या की कोशिश की जिसके बाद सभी SNMMCH में इलाज चल रहा है। जहां चारों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
सूत्रों की माने तो 3 महीने के नवजात बच्चे का इलाज के लिए कोलकाता ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गईं। वहीं बच्चें की मौत के सदमे में सभी ने आत्महत्या की कोशिश की है।
वहीं नवजात बच्चें की माँ ने अपने ही माता पिता और बहन पर बच्चे का इलाज में देर करने का आरोप लगाकर चीखने चिल्लाने लगी। जिसके बाद बेटी और माता पिता के बीच विवाद बढ़ा और फिर सभी ने आत्महत्या की कोशिश की।
गौरतलब है की मृत नवजात की माँ का विवाह टुंडी में हुआ था। वहीं बेटी का माँ की माने तो बेटी को ससुराल में अक्सर प्रताड़ित किया जाता था। ससुराल वालों की प्रताड़ना और बच्चे का इलाज नहीं कराए जाने के बाद वह मायके पहुंची थी, ताकि उसके बच्चे का इलाज हो सके।