HomeUncategorizedनेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दिल्ली के हेराल्ड हाउस...

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दिल्ली के हेराल्ड हाउस सहित दर्जनों स्थानों पर की छापेमारी 

मिरर मीडिया : नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने नेशनल हेराल्ड के दिल्ली में लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापा मारा है। फिलहाल सर्च अभियान जारी है।  बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित ‘हेराल्ड हाउस’ कार्यालय पर भी छापेमारी चल रही थी। उक्त स्थान का पता एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत है जो नेशनल हेराल्ड अखबार को प्रकाशित करता है।

जांच एजेंसी के पिछले महीने ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की गई है। राहुल गांधी ने ईडी से कहा कि नेशनल हेराल्ड का सारा कामकाज मोतीलाल वोरा देखते थे। उनको इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि ईडी ने इस मामले में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से 26 जुलाई को दूसरी बार भी पूछताछ की थी। ईडी ने सोनिया गांधी से पहली बार 21 जुलाई को इस मामले में 2 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular