HomeधनबादDhanbadED: सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में कांग्रेस की बड़कागांव विधायक अंबा...

ED: सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में कांग्रेस की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

उदय कुमार पाण्डेय । धनबाद : विधायक अंबा प्रसाद के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी, लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर झारखंड में ED की दस्तक ने राजनीति गलियारों में सियासी गर्मी बढ़ा दी है। आपको बता दें कि झारखंड में लगातार ED प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बीच मंगलवार को राजधानी रांची में कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद के ठिकाने पर दबिश दी है। जानकारी के अनुसार ED की टीम कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के रांची स्थित ठिकाने के अलावा हजारीबाग में भी छापामारी कर रही है।

बता दें कि ईडी बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद के रांची सहित हज़ारीबाग़ के करीब 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है जबकि ED की दस्तक उनके करीबी राजेंद्र साहू के घर भी पड़ चुकी है।

हाल ही में सरकारी जमीन से जुड़े विवाद में अंबा प्रसाद और उनके पूरे परिवार का नाम आया था सामने

इसी के साथ एक बार फिर ED ने जमीन से जुड़े मामले में विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर दस्तक दी है। जानकारी दे दें कि विगत में ही में एक सरकारी जमीन से जुड़े विवाद में अंबा प्रसाद और उनके पूरे परिवार का नाम सामने आया था। जिसमें सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने के प्रयास का आरोप विधायक अंबा प्रसाद और उनके परिवार पर लगा था। इस मामले में उस वक्त जिला प्रशासन द्वारा उसकी बाउंड्री भी गिरा दी गई थी।

ED: छापेमारी के बाद बढ़ेगी अंबा प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें:

हालांकि जमीन से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है ज़ब ED ने छापेमारी की है इससे पहले भी कई अफसर और सफेदपोश गिरफ्तार में आ चुके हैं। जबकि इस जमीन घोटाला मामले में छानबीन के के लिए ED ने हज़ारीबाग को जमीन से जुड़े मामले की जांच के लिए केंद्र बिंदु बनाया है। वहीं अब यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि विधायक अंबा प्रसाद का नाम सामने आने के बाद अब ED की छापेमारी के बाद उनका और उनके परिवार की मुश्किलें काफ़ी बढ़ने वाली है।

ED
#छापेमारी के बाद बढ़ेगी अंबा प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जमीन से जुड़े मामले में हो चुके हैं गिरफ्तार

गौरतलब है कि झारखंड में पहले भी ED ने जमीन और भ्रष्टाचार को लेकर कई लोगों के ठिकानों पर दबिश दे चुकी है और कई लोग गिरफ्त में भी है वहीं सेना के जमीन से जुड़े मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी नाम सामने आया था। जबकि ED ने लगातार उन्हें कई बार पूछताछ के लिए समन भी भेजा था। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया और ED की कार्रवाई के पहले CM ने अपने दिये गए समय और जगह पर ही बयान दिया। जबकि ED के छानबीन के बाद वो गिरफ्तार भी हो गए हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular