Homeझारखंडसीएम हेमंत सोरेन को ED ने छठी बार भेजा समन, जमीन घोटाले...

सीएम हेमंत सोरेन को ED ने छठी बार भेजा समन, जमीन घोटाले मामले में 12 दिसंबर को हाजिर होने के निर्देश

झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक फिर ईडी ने मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए पांच बार समन भेजा है। हालांकि, पांच समन पर पूछताछ के लिए वह उपस्थित नहीं हुए।

ऐसे में बुधवार यानी 12 दिसंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की वैधानिकता को चुनौती देते हुए दावा किया था कि राजनीतिक कारणों से उन्हें परेशान किया जा रहा है।

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की वैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से उन्हें निर्देश दिया गया कि आप हाई कोर्ट का रुख करें। ऐसे में फिर सीएम के द्वारा हाईकोर्ट में ईडी के समन को चुनौती दी गई।

दअरसल,ईडी की ओर से इस मामले में कुछ महीने पहले बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद के आवास में छापेमारी की गई थी। इस दौरान जमीन के कई कागजात मिले थे। ईडी को जानकारी मिली थी कि इस जमीन के कागजात में हेरफेर करने की तैयारी थी। जमीन के असली मालिकों को धमका कर भगा दिया गया था। इस जमीन की मापी उदय शंकर ने कराई थी। जिसे मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने भेजा था। उदय शंकर अभिषेक प्रसाद का पीपीएस हैं।

Most Popular