Table of Contents
Jharkhand से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई से सियासी महकमा में हलचल मची हुई है। वहीं ED की जांच की आंच अब झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम तक पहुँच गई है।
Jharkhand ग्रामीण विकास मंत्री को 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया
जानकारी दे दें कि ED ने Jharkhand के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को समन भेज दिया है। ED ने आलमगीर आलम को 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया।
नौकर के घर से ED ने करीब 37 करोड़ रूपये जब्त किये थे
विदित हो कि विगत दिनों झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के PA संजीव लाल के नौकर के यहाँ से ED ने करीब 37 करोड़ रूपये जब्त किये थे जबकि इतनी रकम के साथ जमीन से जुड़े कई दस्तावेज सहित अधिकारी और कई लोगों के नाम की पर्ची भी मिली है।
विगत 4 महीनों की काली कमाई थी आलमगीर के PA के नौकर के घर से जब्त रूपये
बता दें कि संजीव लाल और जहांगीर अभी ED की रिमांड में हैं जहाँ उनसे पूछताछ चल रही है।
वहीं अब आलमगीर आलम को भी ED ने समन भेज दिया है और 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको बता दें कि यह बात सामने आ रही है कि नौकर के यहाँ से मिले करोड़ों रूपये विगत 4 महीनों की काली कमाई है। यानी जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक की जुटाई गई रकम है।
क्या आलमगीर आलम ED के समन के बाद उपस्थित होंगे
बहरहाल इससे यह स्पष्ट होता है कि झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के कई अधिकारी अब ED की रडार पर आ चुके हैं वहीं अब देखना यह होगा कि आलमगीर आलम के जवाब से ED कितना संतुष्ट हो पाती है वहीं सबसे पहला सवाल यह उठता है कि क्या आलमगीर आलम ED के समन के बाद उपस्थित होंगे?